LIC Saral Pension Plan: हर साल मिलेगा 52,000 रुपये पेंशन, एक बार देना होगा प्रीमियम, जानें डिटेल्स

LIC Saral Pension Plan: ज्यादातर लोग LIC में निवेश इसलिए करते ताकि अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें।

नौकरी पेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम को लकेर चिंता होता है। ये परेशानी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों को अधिक होती है क्योंकि उन्हें पेंशन नहीं मिलती है ।

इसमें निवेशक के पास प्रीमियम के पेमेंट से लेकर अमाउंट चुनने का विकल्प होता हैं। इसमें निवेशक 40 वर्ष से 80 वर्ष उम्र में निवेश कर सकते हैं।

LIC सरल जीवन योजना ज्यादातर नौकरी पेशा अपने लिए इन्वेस्टमेंट के ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं,यहां आपको LIC की ऐसी सरल पेंशन योजना के बारे में हम बता रहे हैं।

LIC वेबसाइट के अनुसार LIC जीवन सरल योजना भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के दिशानिर्देशों के अनुसार तय मानदंडों के आधार पर सालाना योजना है।

यहां से खरीद सकते हैं पॉलिसी LIC ने कहा है कि इस योजना को LIC की वेबसाइट www.licindia.in के माध्यम से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

लाइफ एन्युटी विद 100 % रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी।

इतनी मिलती है पेंशन LIC सरल जीवन योजना में निवेशक को 12,000 रुपये महीना पेंशन मिलता है और एक बार प्रीमियम देना होता है।

पॉलिसी होल्डर मंथली, छमाही, तिमाही और सालाना का विकल्प चुन सकते है। इस पॉलिसी में पेंशन पॉलिसी खरीदने के बाद शुरू हो जाती हैं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद