आधार अपडेट करने के
लिए कितना लगेगा फीस?
अपडेट कर सकते है आधार अगर आपका आधार कार्ड में गलत जानकारी छपी है
तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप इसे आसानी से अपडेट करवा सकते है।
UIDAI देता है, सर्विस
आप अपना आधार में आसानी से जनसांख्यिकी डिटेल जैसे
नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, आदि को ऑनलाइन
अपडेट कर सकते हैं।
कुछ सर्विस 322 -84402
फीस
Aadhaar Card में कुछ जानकारी अपडेट करने के
लिए फीस लगती है, वहीं कुछ सर्विस बिल्कुल फ्री
है।
बच्चों के लिए फ्री में है ये सर्विस
आधार कार्ड में बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक
अपडेट बिल्कुल फ्री है।
जनसांख्यिकीय अपडेट
किसी भी प्रकार के जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए
50 रुपये (जीएसटी सहित) का फीस लगता है।
बायोमेट्रिक अपडेट
बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपसे 100 रुपये (GST
सहित) लिए जाएंगे,
इस काम के लिए लगती है मात्र 100 रु
फीस
अगर आप जनसांख्यिकीय अपडेट के साथ
बायोमेट्रिक अपडेट कराना चाहते हैं, तो 100 रुपये
(टैक्स सहित) का शुल्क लगेगा।
आधार कार्ड डाउनलोड
• A4 शीट पर Aadhaar download और कलर प्रिंट
आउट के लिए 30 रुपये प्रति आधार (जीएसटी
सहित) में लगता है।
आधार सेवा केंद्र
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है,
तो आप निकटतम आधार सेवा केंद्र या आधार
एनरोलमेंट अपडेट सेंटर पर जाएं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर
क्लिक करें
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Learn more
333
2222
यदि आपके पास 2 - 5 लाख है तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इंवेस्टमेंट करें444
11111
333