इस प्लान में एयरटेल के सिंगल रिचार्ज में 500 से अधिक टीवी चैनल, Amazon Prime और Hotstar समेत 16 OTT App का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
साथ ही 40Mbps स्पीड पर 250GB डेटा भी मिलेगा। Airtel की तरफ से इस प्लान को Airtel Black के नाम से पेश किया जा रहा है।
एयरटेल अलग-अलग दाम में कई सारे Airtel Black प्लान पेश कर रहा है। ऐसे में आज हम आपको 699 रुपये वाला बेसिक प्लान के बारे में बता रहे हैं..
Airtel Black प्लान में मैक्सिमम 40mbps की इंटरनेट स्पीड मिलता है। साथ ही लैंडलाइन पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
इसी प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar, Airtel Expream App समेत 12 OTT App का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता हैं।