By Hari Barla

Allahabad University UG Admission: विश्‍वविद्यालय में BALLB में पंजीकरण शुरू, BSC में कल से होगा

Image Source: Google

Gyanmanchrb

इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर के बीएएलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश आज शनिवार से शुरू कर दी गई  है।

Image source: google

बीएससी के तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कल रविवार 13 नवंबर से ही शुरू होगा।

Image source: google

इलाहाबाद विश्वविद्यालय अब बीकाम, बीएफए का कटआफ भी जल्द जारी  करने वाला है। बीए में प्रवेश पंजीकरण शुक्रवार से शुरू हो  चुका  है।

Image source: google

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में बीएएलएलबी की 150 सीटें हैं : इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय कैंपस में बीएएलएलबी की   टोटल  150 सीटें हैं।

Image source: google

इसके सापेक्ष एक हजार से अधिक  परीक्षार्थी  प्रवेश की दावेदारी कर रहे हैं। छात्रों की पहली प्राथमिकता विश्‍वविद्यालय कैंपस के बीएएलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश की है।

Image source: google

इसके बाद कालेज भी अपनी कट आफ जारी करेंगे। इस प्रकार देखा जाए तो कालेजों में प्रवेश का छात्रों को मौका मिलेगा।

Image source: google

बीएएलएलबी में काउंसिलिंग 13 नवंबर को : बीएएएलबी में पंजीकरण  तथा  दस्तावेज आनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया 12 नवंबर सुबह साढ़े नौ बजे से  ही शुरू हो गया है।

Image source: google

यह प्रक्रिया 13 नवंबर की सुबह साढ़े 11 बजे तक  चलने वाली है । इसके अलावा  भी काउंसिलिंग व अलाटमेंट 13 नवंबर की सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू होगा।

Image source: google

फीस 13 नवंबर से 14 नवंबर की शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं।

Image source: google

बीएससी प्रथम वर्ष में 13 नवंबर से होगा पंजीकरण : बीएससी प्रथम वर्ष में पंजीकरण 13 नवंबर से शुरू  होगी

Image source: google

बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान और बीएससी गृहविज्ञान की 1184 सीटों पर प्रवेश के लिए कटआफ जारी किया  गया  है।

Image source: google

बीएससी गणित में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 647 अंक, बीएससी जीव विज्ञान में अनारक्षित श्रेणी कटआफ 695 और बीएससी गृह विज्ञान अनारक्षित श्रेणी कटआफ 342 अंक निर्धारित किया गया है।

Image source: google