बीएससी के तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कल रविवार 13 नवंबर से ही शुरू होगा।
बीएससी प्रथम वर्ष में 13 नवंबर से होगा पंजीकरण : बीएससी प्रथम वर्ष में पंजीकरण 13 नवंबर से शुरू होगी
बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान और बीएससी गृहविज्ञान की 1184 सीटों पर प्रवेश के लिए कटआफ जारी किया गया है।
बीएससी गणित में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 647 अंक, बीएससी जीव विज्ञान में अनारक्षित श्रेणी कटआफ 695 और बीएससी गृह विज्ञान अनारक्षित श्रेणी कटआफ 342 अंक निर्धारित किया गया है।