Anupamaनहीं तो Urfi ही सही! एक्ट्रेस के टॉपलेस वीडियो पर बरसें 'वनराज'
Image Source: Google
Gyanmanchrb
Urfi Javed को उनके फैशन के लिए बहुत ट्रोल भी किया जाता है. हाल ही में उन्होंने एक बोल्ड वीडियो पोस्ट किया
'अनुपमा' (Anupama) शो के एक प्रमुख किरदार, 'वनराज शाह' यानी सुधांशु पांडे ने उन्हें काफी कुछ सुनाया. फिर उर्फी ने ऐसा जवाब दिया कि..
उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जो बेहद बोल्ड तरह से ड्रेसअप करती हैं और इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है.
हाल ही में उर्फी को अपने टॉपलेस वीडियो पर काफी हेट का सामना करना पड़ा था और ट्रोलर्स में एक लोकप्रिय एक्टर का भी नाम शामिल है.
हिट सीरियल 'अनुपमा' के 'वनराज शाह' यानी सुधांशु पांडे की जिन्होंने उर्फी को काफी ज्यादा सुनाया .
सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर सुधांशु ने कुछ ऐसा लिखा कि उर्फी जावेद खुद को रोक नहीं पाईं और 'वनराज' को एक मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे उनके तोते उड़ गए।
Urfi ने शेयर किया था ये टॉपलेस वीडियो।
उर्फी जावेद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसके जरिए उन्होंने सबको दिवाली की शुभकामनाएं दी है .
इस वीडियो में उर्फी टॉपलेस और ब्रालेस अवस्था में बैठी हैं और अपने एक हाथ से अपने ब्रेस्ट्स को ढकने की कोशिश करती दिख रही हैं.
उर्फी जावेद ने इस स्टोरी को देख लिया और फिर इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके सुधांशु पांडे को एक मुंहतोड़ जवाब दिया है .
उर्फी लिखती हैं- 'आपको यह घटिया (ghastly) चीजें इसलिए नजर आती हैं क्योंकि आप इस दुनिया को कंट्रोल नहीं करते हों .
मुझे आप जैसे मर्दों को देखना बिल्कुल पसंद नहीं है जो दुनिया को बताते फिरते हैं कि उन्हें मुझे देखना पसंद नहीं है लेकिन मैं फिर भी सहती ही हूं न?