Apple 'Far Out' launch: बस 1 दिन और फिर धमाल मचाएंगे Apple के मोस्टअवेटेड गैजेट्स- ऐसा होगा वॉच प्रो का लुक
Apple 'Far Out' launch: एप्पल के फार आउट (Far Out) इवेंट के लिए बस आपको 1 दिन का और इंतजार करना होगा.
इन दिन मोस्टअवेटेड और सबके दिलों की धड़कन को बढ़ाने आ रहा है iPhone 14 सीरीज. इसके साथ कंपनी वॉच प्रो (Watch pro) भी लॉन्च कर सकता है.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक , वॉच की डिस्प्ले प्ले हो सकती है, जिसमें लेफ्ट साइट एक एक्स्ट्रा बटन भी दिया जा सकता है.
आइए जानते है वॉच से जुड़ी खास जानकारी.
Apple watch pro के एक्स्ट्रा बटन
Apple watch 'Pro' की कुछ पिक्चर्स लीक हुआ है.
इससे साफ -साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वॉच के लेफ्ट साइड में एक्स्ट्रा बटन दिया जाएगा. पिक्चर में नया बटन साफ दिखाई दे रहा हैं .
वहीं 3 होल स्पीकर (Speaker vents) के लिए अवलेबल होगे.
Apple watch pro के डिस्प्ले साइज
Macrumors की रिपोर्ट के अनुसार , एप्पल वॉच प्रो की डिस्प्ले मार्केट में उपलब्ध बाकि वॉच के काफी बड़ा होगा .
एप्पल लॉन्च इवेंट डेट और समय आपको बता दें ये इवेंट यूएस में एप्पल के Cupertino campus में ऑर्गेनाइज किया जाएगा.
2 वर्ष बाद कोरोना संक्रमण की वजह से कंपनी का ये पहला बड़ा इवेंट होने वाला है.
एप्पल अपने इस इवेंट को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और वेबसाइट पर भी लाइव करेगी .
Burst
स्टोरी
पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
और पढ़ें
333
444
2222