iPhone के बाद अब यह लोकप्रिय Apple Watch हुई बंद

Apple यूजर्स को एक झटका और!

नेक्स्ट-जेन Apple Watch को लॉन्च करने के बाद अब Apple ने अपनी सीरीज 3 स्मार्टवॉच को ऑनलाइन स्टोर से हटा दिया ।

वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 में, Apple ने पुष्टि कर यह बताया है कि Apple Watch Series 3 को इसके बाद से WatchOS 9 का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

इसे पहले तो कंपनी ने केवल इस बात की घोषणा ही की थी लेकिन अब कंपनी ने Apple सीरीज 3 को अपने ऑनलाइन स्टोर से हटा दिया गया है।

यह Apple यूजर्स के लिए एक बुरी खबर ही कही जा सकती है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मार्टवॉच का जो हार्डवेयर होता है वह लगभग तीन वर्षों तक सही चलता है एवं  फिर थोड़ी दिक्कत देनी शुरू कर देता है।

लेकिन Series 3 को 2017 में लॉन्च किया गया था। इसलिए इस वॉच को लॉन्च हुए 5 साल हो गए हैं।

उस टाइम , एलटीई कनेक्टिविटी का सपोर्ट करने वाली यह पहली Apple वॉच थी। ये कंपनी ने के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं थी

क्योंकि उस टाइम बहुत कम वॉचेज इस फीचर के साथ आती थीं।

एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, कि WatchOS 9 सॉफ्टवेयर के अपडेट Apple Watch Series 3 के साथ कंपेटिबल है।

इस बीच अगर बात करें लेटेस्ट लॉन्च Apple Watch Series 8 और एक नई Apple Watch SE इंडिया की तो इनकी कीमत क्रमशः 45,900 रु और 29,900 रु है।

बता दें कि WatchOS 9, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है। यह 16 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

Apple Watch Series 8 में अनेक दमदार फीचर्स दिए गए हैं जिसमें टेम्प्रेचर सेंसिंग, ओव्यूलेशन एस्टीमेट, क्रैश डिटेक्शन और

फीचर्स:

इंटरनेशनल रोमिंग, ECG एप, फॉल डिटेक्शन example के लिए फीचर्स शामिल हैं। वहीं पर , Apple Watch SE में एक्टिविटी ट्रैकिंग, हाई और

लो हार्ट रेट नोटीफकेशन्स, इमरजेंसी SOS, क्रैश डिटेक्शन एवं रिडिजाइन कवर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इनकी प्राइस और फीचर्स के लिए