हर आदमी कलाई पर होगी Apple Watch! सबसे सस्ती Smartwatch होगी लॉन्च

Apple Event की आज कल काफी चर्चा हो रही है।

7 सितंबर यानी कल Apple Event में बहुत सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाला हैं।

इस इवेंट में Apple Watch भी लॉन्च होने वाली है।

लेकिन इसमें एक नई news निकलकर सामने आई है।

इसमें दावा किया गया है कि Apple अब तक की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च भी करेगा।

कंपनी इसकी मदद से यंग यूजर्स को Target करने की तैयारी कर रही है।

इससे पहले Apple ने 2020 में Watch SE लॉन्च की थी।

इसकी कीमत 29,990 रुपए रखी गई थी। लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नई Apple Watch की कीमत इससे भी कम होने वाली है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी को उम्मीद है कि इससे Watch की सेल बढ़ेगी और साथ ही अन्य ब्रांड्स को भी सीधी टक्कर मिलेगी।

यानी Apple अब अपने डिवाइस की कीमतों को काफी कम करने वाला है।

iPhone 14 में मिलेगी पुरानी Chip-

दो साल पहले Watch OS7 के साथ Family Setup Feature भी दिया था।

साथ ही इस दौरान Cellular Connectivity का भी ऑप्शन दिया गया था। साथ ही Apple अपने इवेंट में iPhone 14 सीरीज को भी लॉन्च करने जा रहा है।

इसके फीचर्स भी काफी चर्चा में बने हुए हैं। iPhone 14 में हालांकि आपको iPhone 13 वाला ही Bionic Chip मिलने वाली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple अपनी Watch पर 3 साल से काम कर रहा है।

लंबी रिसर्च करने के बाद अब आखिरकार Watch को लॉन्च करने की तैयारी कर ली गई है।

2222अभी तक Apple Watch Series 3 सबसे सस्ती है। अगर आप चाहें तो इसे महज 20 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

लेकिन ये बहुत पहले लॉन्च हुई थी तो इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा कम हो गई है।

Burst

स्टोरी  पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Burst