Archean Chemical IPO: आज खुल रहा है इश्यू, जानिए क्या इसमें निवेश से बनेगा रुपया
Image Source: Google
Gyanmanchrb
Archean Chemical IPO: इस केमिकल कंपनी का इश्यू 9 नवंबर को ही खुल रहा है। और 11 नवंबर को बंद भी हो जाएगा।
Image source: google
कंपनी 1462 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके IPO का इश्यू प्राइस 386-407 रु तय हुआ है।
Image source: google
कंपनी का इश्यू खुलने से पहले Archean Chemical ने अपने एंकर इनवेस्टर्स से 658 करोड़ रु जुटा लिए हैं।
Image source: google
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में इसकी जानकारी भी दी है और इसके अनुसार एंकर निवेशकों (Anchor Investors) को 407 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.61 करोड़ इक्विटी शेयर भी जारी किए हैं।
Image source: google
एंकर बुक के जरिए 42 निवेशकों ने शेयरों की खरीदारी की गई है। इसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, निप्पन लाईफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड,
Image source: google
गोल्डमैन सैक्स, डीएसपी स्मॉल कैप फंड, अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, कोटक म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल एवं टाटा म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं।
Image source: google
क्या करें निवेशक? ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस इश्यू को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं अभी तक। उन्होंने इसमें इन्वेस्ट करने की भी सलाह दी है।
Image source: google
लेकिन कुछ ब्रोकरेज हाउस निवेशकों को सावधानी बरतने की भी सलाह दिया जा रहा हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसार , कंपनी के फिस्कल ईयर 2022 की अर्निंग्स के आधार पर इसका वैल्यूएशन 26.5x P/E बैठता है।
Image source: google
यह प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट पर है। रिलायंस सिक्योरिटीज ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी गई है।
Image source: google
कंपनी की लीडिंग मार्केट पॉजिशन, इंटीग्रेटेड प्रोडक्शन, कम लागत, लगातार मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, अनुभवी मैनेजमेंट टीम और आकर्षक वैल्यूएशन को देखते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है।
Image source: google
SBFC Finance IPO: 104 शहरों में फैली एनबीएफसी का आएगा 1600 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास कागजात जमा 1462.3 करोड़ रु के इस IPO में 805 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी हो रहा है।
Image source: google
हीं 1.61 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जा रहा है।
Image source: google
कंपनी के प्रमोटर Chemikas Speciality ऑफर फॉर सेल में 20 लाख शेयर बेचने वाली है ।