एक रिटायर शख्स नहीं बांस की खेती की और एक करोड़ की मुनाफा कमाया

By Hari Barla

Here’s Google’s Pixel 7 and Pixel 7 Pro, starting at $599 and $899 

Image Source: Google

Gyanmanchrb

इस प्रकार की खेती करने से पृथ्वी का जल स्तर भी ऊपर आया और हवा भी शुद्ध हो गया

इस प्रकार की खेती करने से पृथ्वी का जल स्तर भी ऊपर आया और हवा भी शुद्ध हो गया

बहुत से रिटायर आदमी रिटायर होने के बाद घर पर आराम करने की सोचते हैं लेकिन यह सक्स उनमें से नहीं है

यह आदमी बुंदेलखंड का रहने वाला है और यह ललक रिटायर होने के बाद मालो माल कर दिया

सबसे पहले उन्होंने किसानी का काम शुरू किया लेकिन वहां पर पानी की काफी समस्या के कारण उन्हें सिंचाई करने में काफी दिक्कत होती थी

ज्यादातर जमीन बंजर पड़ी रहती है जिससे पैदावार बहुत कम होती है

रिटायर आदमी हमीरपुर जिले के मौदहा पंचायत के भारसवा गांव के रहने वाला है

बुजुर्ग आदमी का उम्र 62 वर्ष है और उनका नाम राजकुमार पांडे है

बंजर भूमि पर बांस की खेती करके कमाल कर दिया

शुरुआती दौर पर 1000000 रुपए खर्च करके बांस के पौधे लगाए थे

जब बांस का पौधा तैयार हुआ तो उनको मुनाफा एक करोड़ का हुआ

उन्होंने जिस तरह से मेहनत किया उसका फल उन्हें  मिला

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद