15 वर्ष मे तैयार होगा 2 करोड़ रुपए का बड़ा कॉरपस, निवेश करने की होगी ऐसे प्लानिंग

Image source: google

म्‍यूचुअल फंड निवेश एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिससे लॉन्‍ग टर्म में आसानी से बड़ा फंड बना सकता हैं. आप 15 वर्ष में 2 करोड़ रुपए का फंड बनाना चाहते हैं,

Image source: google

SIP कैलकुलेटर (SIP Calculator) की हेल्प से आसानी से जान सकते हैं कि आपको हर महीने कितना इन्‍वेस्‍ट (Monthly Investment) करना होगा.

Image source: google

2 करोड़ रुपए के लिए ऐसे करें प्लानिंग। SIP Calculator की हेल्प से समझते हैं कि कैसे 15 वर्ष में 2 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए कितना मंथली निवेश करना होगा.

Image source: google

- हर महीने 40,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट किया जाए और इसे लगातार 15 वर्ष तक बनाए रखें तो आराम से 2,01,83,040 रुपए का फंड बन सकता है.

Image source: google

- अनुमानित सालाना रिटर्न 12 % है.

Image source: google

निवेश 72 लाख, कुल रकम 1.29 करोड़ रुपए आपने 15 वर्ष तक SIP में मंथली 40,000 रुपए का निवेश किया है तो आखिर में लगभग  1.29 करोड रुपए की दौलत आपकी बढ़ी.

Image source: google

कब तक मिल जाएगा 2 करोड़ रुपए?

Image source: google

म्‍यूचुअल फंड SIP में जिनती जल्‍दी हो निवेश शुरू कर देना चाहिए. क्‍योंकि, इससे आपको लॉन्‍ग टर्म तक रिटर्न का बेनेफिट लेने का मौका मिलता है.

Image source: google

मान लीजिए आने 25 वर्ष उम्र में मंथली 40,000 रुपए की SIP शुरू की तो 40वर्ष उम्र में आपके पास 2 करोड़ रुपए होंगे.

Image source: google

SIP में तरीके से करें निवेश। SIP निवेश का एक सिस्‍टमेटिक तरीका है. इसमें निवेशक को सीधे बाजार के रिस्‍क का सामना नहीं करना पड़ता है.

Image source: google

रिटर्न भी ट्रेडिशनल प्रॉडक्‍ट से अधिक मिलता है. हालांकि, इसमें भी रिस्‍क रहता है. निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्‍क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए.

Image source: google