ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, FD पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज
Image Source: Google
RBI की ओर से रेपो रेट में इजाफा करने के बाद कई निजी और सरकारी बैंकों ने लोन लेना तो महंगा कर ही दिया है, साथ ही दूसरी तरफ ग्राहकों को खुशखबरी भी मिल रही है.
Image Source: Google
एक्सिस बैंक, यूबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी थी और फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा किया था.
Image Source: Google
ICICI बैंक का खाता है तो पहले यहां जान लीजिए कि बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में कितना इजाफा किया है.
Image Source: Google
बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें
बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर का इजाफा किया है.
Image Source: Google
2 करोड़ रुपए से अधिक और 5 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाई गई ब्याज दरें आज से लागू होने वाली हैं.
Image Source: Google
इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरेंयूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की FD पर 3 %ब्याज मिलता है, वहीं 46 दिन से लेकर 90 दिन पर 4.05 %ब्याज मिलता है.
Image Source: Google
UBI के कस्टमर्स को 1वर्ष की अवधि वाले FD पर 5.35 %, 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक के FD पर 5.45 ब्याज और 2वर्ष से लेकर 749 दिन वाले FD पर 5.50 और 750 दिन वाले FD पर 615 % ब्याज मिलता है.
Image Source: Google
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी किया था रिवाइज
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी FD की दरों में बदलाव किया है. बैंक 7 दिन से लेकर 45 दिन की अवधि पर 3 % ब्याज देता है.
Image Source: Google
46 दिन से लेकर 180 दिन की अवधि वाले FD पर 4 %ब्याज मिलता है. बैंक के कस्टमर्स को 181 दिन से लेकर 1 साल के कम अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर 4.65 % ब्याज मिलेगा.