शो के सबसे क्यूट और एडोरेबल कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक का दिल भी अब किसी के लिए धड़कने लगे है और वो हैं छोटी सरदारनी यानी निम्रत कौर आहलूवालिया.
अब्दू भी निम्रत और अपनी दोस्ती पर किए गए मस्ती मजाक को खूब एन्जॉय करते हैं. निम्रत और अब्दू की स्वीट एंड क्यूट दोस्ती दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रही है.