उम्मीद की जा रही है की बीपीएससी 67वीं पीटी रिजल्ट अगले ही सप्ताह जारी कर दिया जाने वाला है।
Image source: google
परीक्षा के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की ओर से कहा गया था, कि 15 नवंबर तक पीटी का रिजल्ट घोषित कर दी जाएगी।
Image source: google
29 सितंबर को हुई इस परीक्षा में लगभग 70 फीसदी छात्रों ने भाग लिया था। प्रीलिम्स में पास परीक्षार्थी के लिए दिसंबर में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
Image source: google
अदम्या अदिति संस्थान के परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने यह बताया कि सामान्य श्रेणी का कटऑफ 103-106,
Image source: google
ओबीसी का कटऑफ 101-103, अनुसूचित जातियों का 93-95, अनुसूचित जनजाति का 95-98, महिला का कटऑफ 95-98 और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 100-102 तक की जाने की संभावना है।
Image source: google
संकल्प सिविल सर्विसेज पटना के निदेशक डॉ. वीसी झा ने यह बताया कि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ लगभग 105 तक रहने की भी संभावना है।
Image source: google
बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर रही है।