BSNL के आगे Airtel-Jio-Vi धराशायी हो गए
मात्र 197
रुपये में 100 दिन की लंबी वैधता, साथ पैसा वसूल बेनिफिट्स
टेलिकॉम
कंपनियां यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक आजकल प्लान उपलब्ध कराती हैं।
इनमें प्रमुख Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea, BSNL शामिल हैं।
ये सभी
कंपनियां यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा वैधता और जबरदस्त ऑफर्स उपलब्ध करा रही हैं।
BSNL
की तो ये कंपनी 200 रुपये से कम में एक बढ़िया प्लान दे रही है जिसकी वैधता 100 दिनों की है।
इनमें आपको
कॉलिंग से एसएमएस तक कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। तो अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं तो जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स।
BSNL PV_197 प्लान:इस प्लान की प्राइस 197 रुपये है। इसके साथ 100 दिन की वैधता दी जा रही है।
इस तरह के प्लान मार्केट में शायद ही अभी हैं जिसकी कीमत 200 रुपये से कम है और उसके साथ 100 दिन की वैधता मिलती है।
इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। जी हां, आप अपने दोस्तों या परिजनों से जी भर कर बातें कर सकते हैं।
वहीं, अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। हर दिन 2 जीबी डाटा इस्तेमाल करने के बाद इंटनरेट की स्पीड 40 Kbps रह जाएगी।
इसके साथ ही 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। ये सभी बेनिफिट्स केवल 18 दिन के लिए दिए जाएंगे। साथ ही ZING सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Jio-Airtel-Vi
के छूट रहे
पसीने:
BSNL के अलावा मार्केट में Jio-Airtel-Vi मौजूद हैं।
इन कंपनियों के पास अभी तक तो ऐसे कोई प्लान नहीं हैं जो इस बेनिफिट के साथ आते हों।
लेकिन हो सकता है कि ये तीनों कंपनियां BSNL को टक्कर देने के लिए कुछ इस तरह के प्लान पेश कर दें।
हालांकि, इस पर अभी कुछ भी कहना सही नहीं है क्योंकि फिलहाल तक किसी भी कंपनी ने इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर
क्लिक करें
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Learn more