BSNL के इस 75 दिनों वाले प्लान की दाम महज 275 रुपये रखी गई है।
BSNL का ऑफर तीन महीने के प्लान के साथ ही मिलेगा और यह ऑफर BSNL Bharat Fibre के लिये है।
BSNL के इस ऑफर के तहत आपको 449 रुपये, 599 रुपये या 999 रुपये वाले में से किसी एक प्लान को चुनना होगा यानी इनमें से किसी 2 प्लान को आप महज 275 रुपये में ले सकते हैं,
जबकि 999 रुपये वाले प्लान के साथ 275 रुपये की छूट भी मिलेगी।