By Hari Barla

Buckingham Palace: महाराजा चार्ल्स को पसंद नहीं आ रहा दुनिया का सबसे महंगा महल, शिफ्ट होने के लिए रखी है ये 'शर्त'

Image Source: Google

Gyanmanchrb

Buckingham Palace News: अगर बकिंघम पैलेस को मॉडर्न बनाने का काम शुरू होता है

Image Source: Google

तो इसे पूरा होने में कम से कम 5 साल का समय लग सकता है. विश्व के इस सबसे महंगे पैलेस में 775 कमरे, 188 स्टाफ रूम हैं.

Image Source: Google

King Charles: ब्रिटेन के नए महाराज चार्ल्स तृतीय ने विश्व के सबसे महंगे महल में आने से इनकार कर दिया है.

Image Source: Google

चार्ल्स तृतीय को बकिंघम पैलेस पसंद नहीं आ रहे है. उनका मानना है कि बकिंघम पैलेस उतना आधुनिक नहीं है, जिसकी उन्हें जरूरत है.

Image Source: Google

संडे टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार , चार्ल्स तृतीय पैलेस को आधुनिक विश्व में उद्देश्य के लिए उपयुक्त घर के रूप में नहीं देखते हैं.

Image Source: Google

उन्हें लगता है कि लागत और पर्यावरण दोनों के दृष्टिकोण से इसका रखरखाव टिकाऊ नहीं है.

Image Source: Google

चार्ल्स कब पैलेस में दाखिल होंगे. तो इसका जवाब है फिलहाल अभी तो बिल्कुल नहीं. चार्ल्स तृतीय पैलेस में बदलाव चाहते हैं और इसकी लगभग लागत 3,400 करोड़ से भी ज्यादा आंका गया है.

Image Source: Google

अगर बकिंघम पैलेस को मॉडर्न बनाने का काम शुरू होता है तो इसे पूरा होने में कम से कम 5 साल का समय लग सकता है.

Image Source: Google

विश्व के इस सबसे महंगे पैलेस में 775 कमरे, 188 स्टाफ रूम हैं. इसमें 52 शाही और अतिथि बेडरूम, 92 ऑफिस, 78 बाथरूम और 19 स्टेट रूम शामिल हैं.

Image Source: Google

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराजा चार्ल्स इससे पहले भी बेहद मजबूरी में ही इस महल की यात्रा करते थे. वे एक भविष्य के घर के रूप में उचित नहीं मानते जो आधुनिक दुनिया के उपयुक्त हो.

Image Source: Google

बकिंघम पैलेस के एक सूत्र ने कहा, उम्मीद है कि 2027 तक महाराजा के निवास के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

Image source: google

इस दौरान की समय के लिए जितना भी व्यवहारिक होगा, उतना इस पैलेस का इस्तेमाल आधिकारिक व्यवसाय के लिए किया जाएगा.

Image source: google

एक अन्य सूत्र ने कहा, क्वीन कंसोर्ट कैमिला बकिंघम पैलेस में बिल्कुल नहीं रहना चाहते हैं. वह और किंग चार्ल्स अभी भी क्लेरेंस हाउस में निवास कर रहे हैं.

Image source: google

इस बीच, उम्मीद जताई जा रही है कि चार्ल्स तृतीय बकिंघम पैलेस को जनता के लिए और अधिक खोल सकता हैं.

मई में होगा राज्याभिषेक।

किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक (6 मई 2023) को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा.

Image source: google

राज्याभिषेक शाही या शाही शक्ति का प्रतीक एक मुकुट (या उसी तरह का कोई अलंकरण) प्रदान करने वाली एक रस्म होती है.

Image source: google

यह आमतौर पर अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक और धार्मिक कृत्यों से जुड़ा होता है, जैसे :-शपथ, अभिषेक, तख्तपोशी, श्रद्धांजलि, परेड, उपहार देना या लोगों को प्रस्तुति देना.

Image source: google

इन कार्यक्रमों को चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक में प्रदर्शित किये जाएगे .

Image source: google