औंधे मुंह गिरा Cryptocurrency मार्केट, बिटकॉइन सहित सभी प्रमुख कॉइन टूटे
आज बुधवार को Cryptocurrency मार्केट में जबरदस्त गिरावट आई है. सभी प्रमुख क्रिप्टो कॉइन लाल निशान में कारोबार कर रहा हैं.
बिटकॉइन (Bitcoin Rate) में पिछले 24 घंटों में 9.26 % की गिरावट आई तो इथेरियम (ethereum price) भी 5.80 % टूट गया है.
पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम में 10.94 % का उछाल आया है और 99.79 बिलियन डॉलर हो गया है.
औंधे मुंह गिरी बिटकॉइन
24 घंटों में 9.26 % लुढ़ककर अब यह 20,264.45 डॉलर पर कारोबार कर रही है.
पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) 5.99 % गिरकर 7.18 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.
सोलाना में सबसे ज्यादा मंदी।
बुधवार को सबसे अधिक गिरावट सोलाना (Solana – SOL) में आई. यह क्रिप्टो कॉइन 12.92 % टूट गया है और अब इसका भाव 33.47 डॉलर रह गया है.
यूएसडी कॉइन में भी आज हल्की गिरावट और इसका भाव 0.01 % गिरकर 1 डॉलर रह गया है. डॉजकॉइन का रेट भी आज 3.76 % टूटा है और यह 0.0613 डॉलर पर आ गया है.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर
क्लिक करें
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Learn more