कमाई का मौका! 22 सितंबर से इन 2 कंपनियों के IPO में लगा सकते हैं पैसा, जानें प्राइस बैंड

कोरोना के बाद से लोगों का रुख शेयर बाजार की ओर काफी बढ़ा हुआ है. अब शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए नए-नए निवेशक सामने आये हैं.

इतना ही नहीं, अब तक 10 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट भी खोले जा चुके हैं.

शेयर बाजार में कमाई करने के लिए शेयरों में पैसा लगाने के अलावे और भी कई तरीके होते हैं. यहां निवेशक IPO में पैसा लगाकर भी दमदार कमाई कर सकते हैं.

इस वर्ष आएंगे कितने IPO? बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर मिली जानकारी के अनुसार , इस वर्ष शेयर बाजार (Share Market) में 53 IPO बाजार में उतरने वाले हैं.

शेयर बाजार में दमदार कमाई करने के लिए किसी IPO का इंतजार कर रहे हैं तो इस महीने भी आपके पास IPO में पैसा लगाने और दमदार कमाई करने के कई मौके हैं.

22 सितंबर से ये 2 कंपनियां अपने IPO लेकर आ रही हैं.

Insolation Energy Ltd सोलर पैनल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Insolation Energy Ltd जल्द ही अपना IPO लेकर आने वाली है.

कंपनी ने IPO का साइज 22.16 करोड़ रुपए रखा है और इसका ऑफर प्राइस यानी कि प्राइस बैंड 36-38 रुपए के बीच तय किया गया है.

Maagh Advertising And Marketing Services Ltd ये एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है, जो क्रिएटिव और मीडिया सर्विस ऑफर करता है. कंपनी भी 22 सितंबर को अपना IPO लॉन्च करने वाली है,

इस IPO का साइज 9.12 करोड़ रुपए रखा गया है और इसका प्राइस बैंड 60 रुपए तय किया गया है.