By Hari Barla

Elon Musk बने 'ट्विटर के बॉस'? डील से पहले ही बदल दिया अपना बायो

Image Source: Google

Gyanmanchrb

Twitter और एलॉन मस्क की डील अब एक नया मोड़ पर है.

Image Source: Google

बुधवार को Elon Musk सीधे ट्विटर के हेडक्वार्टर सैन फ्रांसिस्को पहुंच गए थे . हेडक्वार्टर का एक video  भी उन्होंने ट्वीट किया है,

Image Source: Google

जिसका कैप्शन है 'Twitter HQ में प्रवेश करते हुए- ले दैट सिंक इन!' video में Elon Musk के हाथ में एक सिंक भी नजर आ रहा है.

Image Source: Google

हेडक्वार्टर पहुंचने के कुछ देर बाद उन्होंने अपने Twitter के सेक्शन पर बायो को अपडेट कर दिया है.

Image Source: Google

उन्हें अपने बायो पर 'Chief Twit' लिखा है. इससे कुछ देर पहले ही एलॉन मस्क ने ट्विटर की वाहवाही करते हुए एक ट्वीट भी किया था.

Image Source: Google

Twitter की वाहवाही कर रहे Elon Musk

Image Source: Google

उन्होंने लिखा कि Twitter के बारे में एक अच्छी बात ये है कि इसने सिटीजन पत्रकारिता को मजबूत किया है.

Image Source: Google

इससे पहले ही Twitter ने कन्फर्म किया था कि Elon Musk इस हफ्ते उनके कार्यालय आने वाले हैं.

Image Source: Google

हालांकि इसके अलावा company ने कोई अन्य जानकारी नहीं दी है. इस वर्ष की शुरुआत में Elon Musk ने Twitter को खरीदने का offer  दिया था.

Image Source: Google

उन्होंने अप्रैल में Twitter डील की शुरुआत की थी. शुरुआत में मस्क ने ट्विटर में 9 % हिस्सेदारी खरीदी थी. जिसके बाद Twitter ने उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया था.

Image Source: Google

डील पर जमकर ड्रामा हुआ है

Image Source: Google

Elon Musk और Twitter CEO पराग अग्रवाल इस बात पर भिड़ गए थे. ट्विटर ने अपनी फाइलिंग में बताया था, कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 % ही बॉट अकाउंट्स हैं,

Image Source: Google

जबकि Elon Musk इसकी संख्या ज्यादा बताते हैं. बाद में Twitter इस डील को पूरा करने के लिए कोर्ट जा पहुंचा.

Image Source: Google

हालांकि, एक बार फिर Elon Musk Twitter डील को पूरा करने के लिए ऑफर दिया है. उन्होंने पहले वाली प्राइस पर ही Twitter को खरीदने का ऑफर दिया है.

Image Source: Google

हालांकि, एक बार फिर Elon Musk Twitter डील को पूरा करने के लिए ऑफर दिया है. उन्होंने पहले वाली प्राइस पर ही Twitter को खरीदने का ऑफर दिया है.

Image Source: Google

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद