EPFO: आपके PF के अकाउंट में कितना पैसा डालेगी सरकार, समझ लीजिए हिसाब-किताब
सरकार जल्द ही प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट में पैसा डाल सकती है
PF अकाउंट होल्डर्स खाते में जमा पैसे पर मिलने वाले इंटरेस्ट का इंतजार कर रहे हैं.
सरकार ने PF में जमा अमाउंट पर ब्याज दर (PF Interest Rate) तय कर दिया है.
PF अकाउंट होल्डर्स को उनकी जमा amount पर 8.1 % की दर से ब्याज मिलेगा.
हालांकि, सरकार या EPFO की तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि
इंटरेस्ट की अमाउंट कब तक ट्रांसफर की जाएगी.
PF अकाउंट में कितना आएगा पैसा?
सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा पैसा पर मिलने वाले इंटरेस्ट दर अपनी मुहर लगा चुकी है.
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPF पर 8.1 इंटरेस्ट दर तय किया गया है. खबरों की मानें तो सरकार इस महीने pf अकाउंट में जमा पैसा पर मिलने वाले इंटरेस्ट का पैसा डाल सकती है.
अब किसी pf अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज की कितनी अमाउंट आएगी, ये उसके खाते में जमा पैसा पर निर्भर करेगा
जितनी पैसा जमा होगी, उसपर 8.1 % की दर से इंटरेस्ट की पैसा सरकार ट्रांसफर करेगी.
मान लीजिए कि आपके pf अकाउंट में एक लाख रु जमा है, तो 8.1 % की दर से आपको 8,100 रु सालाना ब्याज के रूप में मिलेंगे.
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें