विश्व का दूसरा सबसे अमीर आदमी बनने पर भी अडानी बॉन्ड्स में नहीं रुकी गिरावट, जानिए डिटेल !

गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी ने उन्हें विश्व का दूसरे सबसे अमीर आदमी बना दिया है।

कंपनियों की शेयरों में पिछले कुछ वक्त से लगातार तेजी जारी है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में वर्ष 2022 से अब तक करीब 29 % की तेजी आई है.

वहीं उनके ग्रुप के कुछ अन्य कंपनियों में पिछले 2 सालों में 1000 %से भी अधिक की तेजी आई है।

अडानी ग्रुप के ऊपर ज्यादा कर्ज होने की चिंता के चलते इसकी कंपनियों के बॉन्ड्स का प्रदर्शन कमजोर रहा है।

अडानी अपनी संपत्ति में भारी उछाल के साथ भले ही विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं और उनसे आगे अब सिर्फ एलॉन मस्क है।

बॉन्ड्स और शेयरों के बिल्कुल अलग प्रदर्शन से पता चलता है कि कर्ज का उच्च स्तर अडानी की सफलता की कहानी के लिए जोखिम पैदा कर सकता है।

रिन्यूएबल एनर्जी, सीमेंट्स और मीडिया जैसे सेक्टर में अडानी ग्रुप के तेजी से विस्तार ने इसके ऊपर काफी कर्ज बढ़ा दिया है,

मुंबई के इंडिपेंडेंट रिसर्च एनालिस्ट हेमिंद्रा हजारी ने बताया, "इक्विटी निवेशक शेयरों की बोली लगा रहे हैं

अडानी ग्रुप ने यह भी कहा है कि ऑपरेशनल प्रॉफिट के अनुपात में उसके शुद्ध कर्ज की स्थिति सुधरी है और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिए गए आधे से अधिक कर्ज को उसने चुका दिये है।