इस साल अब तक 83 अरब डॉलर का Foreign Exchange Reserves खाली, लगातार छठे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार घटा

Foreign Exchange Reserves

Foreign Exchange Reserves: रु पर जारी दबाव के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को डॉलर रिजर्व बेचने पड़ रहे हैं.

इसका नतीजा है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है.

नौ सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर घटकर 550.87 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

यह लगातार छठा सप्ताह रहा, जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई.

इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 7.94 अरब डॉलर घटकर 553.10 अरब डॉलर रहा था.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 79.78 पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

गोल्ड रिजर्व में आया 34 करोड़ डॉलर का उछाल

रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (Foreign Currency Asset) में गिरावट से विदेशी मुद्रा भंडार घटा है.

इस दौरान गोल्ड रिजर्व 34 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया