Google Pay से  कैसे भरें LIC Premium ?

Image Source: Google

1.  अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप पर जाएं और होम पेज पर बिल पेमेंट ऑप्शन पर टैप कर दे .

Image Source: Google

2.  यहां व्यू ऑल में जाकर फाइनेंस एंड टैक्स में इंश्योरेंस ऑप्शन को चुनें.

Image Source: Google

3.  यहां पर आपको कई कंपनियों का नाम दिखेगा. आप LIC पर क्लिक करें.

Image Source: Google

4.  अब आपको लिंक अकाउंट के ऑप्शन दिखेगा. इसमें आप अपनी पॉलिसी का नंबर और ई-मेल एड्रेस डालें.

Image Source: Google

5.  अब लिंक अकाउंट पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स ठीक से चेक कर लीजिये .

Image Source: Google

7.  इसके बाद आपकी LIC Policy गूगल पे पर लिंक हो जाएगी. लिंक होने के बाद आप प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं.

Image Source: Google

8.  अब पेमेंट के लिए यूपीआई पिन डालकर अपना प्रीमियम भर सकते है .

Image Source: Google

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद