4 साल के निवेश पर बंपर रिटर्न की गारंटी, करोड़पति बनना तय, LIC की ये शानदार स्कीम
एक समय था जब लखपति होना बहुत बड़ी बात थी, लेकिन आज के समय में एक बेहतर जीवन करोड़पति बनने के बाद ही मिल सकता है.
करोड़पति बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपको एलआईसी (Life Insurance Corporation-LIC) की जीवन शिरोमणि पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाहिए.
1 करोड़ रुपए की एश्योर्ड राशि दी जाती है. वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. यहां जानिए इस स्कीम की डीटेल्स;-
4 सालों तक करना होगा निवेश।
जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत, जीवन बीमा बचत योजना हैं . इसमें सीमित समय तक प्रीमियम देना पड़ता है.
जीवन शिरोमणि पॉलिसी टर्म 14, 16, 18 और 20 सालों के लिए होता है. लेकिन इसमें निवेश सिर्फ 4 सालों तक ही करना पड़ता है.
हर महीने जमा करने होंगे 94,000 .
पॉलिसी होल्डर्स को इस स्कीम के फायदे लेने के लिए हर महीने करीब94,000 रुपये जमा कराने होंगे.
इस पर बेसिक सम एश्योर्ड 1 करोड़ रुपए है और ज्यादातर सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.
14 साल का पॉलिसी टर्म लेने पर 30% सम एश्योर्ड 10वें साल में और 30 % 12वें साल में मिलता है.
एक साल बाद मिलती हैं ये सुविधाएं।
20 साल की पॉलिसी को लेने के लिए अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी के एक साल बाद और एक साल ,