HDFC Bank Festive Offer: 10 सेकंड में पर्सनल लोन, EMI पर शॉपिंग और डिस्काउंट समेत मिलेंगे ये ऑफर्स
Image Source: Google
फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को लुभावने और बनाए रखने के लिए कंपनी की ओर से हमेशा नए ऑफर्स और डिस्काउंट लाए जा रहे हैं.
Image Source: Google
निजी सेक्टर के HDFC BANK ने भी अपने यूजर्स के लिए शानदार और आकर्षक डिस्काउंट निकाले हैं.
Image Source: Google
सस्ते लोन, कम समय में लोन और भारी डिस्काउंट समेत कई तरह के फीचर्स शामिल हैं. इस वर्ष बैंक ने Go Big Festive Season नाम से अपना फेस्टिव ऑफर निकाला है.
Image Source: Google
बैंक ने एप्पल के साथ किया है करार।HDFC बैंक ने अपने कस्मटर को तुरंत क्रेडिट कार्ड देने की भी सुविधा दे रही है. फेस्टिव सीजन में कस्टमर फौरन क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं.
Image Source: Google
बैंक ने एप्पल (Apple) कंपनी के साथ करार किया है. इस कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 5000 रुपए का कैशबैक मिलेगा.
Image Source: Google
10 सेकंड में मिल रहा पर्सनल लोन।
स्मार्टबाय (SmartBuy) के जरिए EasyEMI की सुविधा के साथ एक्स्ट्रा सेविंग भी होनी है.
Image Source: Google
बैंक की ओर से कस्टमर को 10 सेकंड में पर्सनल लोन, 30 मिनट में एक्सप्रेस कार्ड लोन, कार्ड पर लोन और फौरन अकाउंट खोलने की सुविधा फेस्टिव सीजन के तहत मिल रही है.
Image Source: Google
10 हजार ओमनी चैनल के जरिए मिलेगा लाभ
कस्टमर्स को 10,000 ओमनी चैनल्स के जरिए ऑफर्स उपलब्ध कराया जाएगा.
Image Source: Google
बैंक ने अपने 5,500 शाखाओं और 16,500 एटीएम के जरिए देश के हर नागरिक तक पहुंच रखने का लक्ष्य रखा हैं .
HDFC बैंक के पार्टनरों में रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, एप्पल, सैमसंग, पेस्टसाइट, सेनको गोल्ड से लेकर MakeMyTrip, ClearTrip, EaseMyTrip भी शामिल है.