इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आपको होम लोन लेना चाहिए ताकि आपको उससे फायदा मिल सकें।
कई लोग घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं। अगर आप होम इक्विटी लोन लेते हैं तो आपको कई फायदे मिलते हैं। इन सभी फायदों के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे।
क्या होते है होम इक्विटी लोन?
होम इक्विटी लोन एक उपभोक्ता ऋण होता है जिसे कंज्यूमर क्रेडिट भी कहते हैं।
होम इक्विटी लोन एक ऐसा लोन है जो किसी संपत्ति को खरीदने के लिए या नवीनीकरण के लिए लिया जाता है।
क्या मिलता हैं फायदा?
इस लोन से आप आसानी से अपना घर खरीदे के अलावा रेनोवेट भी करा सकते हैं।
इसकी कीमत से बचे हुए लोन की कीमत को घटा दिया जाता है और बचे हुए मूल्य का करीब 50 से 60 प्रतिशत लोन के तौर पर दिया जाता है।
परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है और आप पैसों की कमी की वजह से होम लोन नहीं ले रहे है तो आप पर्सनल लोन लेने की जगह होम इक्विटी लोन ले सकते हैं।
ह लोन कई सारे बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी देती हैं। यह लोन आपको कम ब्याज दर पर मिलता है क्योंकि इसमें कोलैटरल शामिल होता है।
कोलैटरल का यह मतलब होता है कि जब संपत्ति या कोई इंपॉर्टेंट वस्तु उधार देने वाले व्यक्ति के पास गारंटी के तौर पर दी जाती है।