शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, ICICI सिक्यॉरिटीज ने इन 3 शेयरों में दी है खरीदारी की सलाह

सेंसेक्स और निफ्टी में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि बैंक निफ्टी में 6 फीसदी का करेक्शन दर्ज किया गया.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जिसके बाद माना जा रहा है कि दिसंबर तक इसमें 1.25 % की और बढ़ोतरी की जाएगी.

BHEL के शेयरों में 72 % की तेजी का अनुमान।

ICICI सिक्यॉरिटीज ने कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. बीते सप्ताह ब्रोकरेज ने BHEL में खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 100 रुपए रखा गया है.

पहले टार्गेट प्राइस 76 रुपए का रखा गया था. इस सप्ताह यह शेयर 58 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  नया टार्गेट वर्तमान स्तर से 72% ज्यादा है.

फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों पर बढ़ा विश्वास

फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर इस समय चर्चा में है. ICICI सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 299 रुपए का रखा है.

बीते सप्ताह यह शेयर 262 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर से 14 फीसदी ज्यादा है. फोर्टिस-IHH मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है.

KIMS का जलवा कायम रहेगा। ICICI  सिक्यॉरिटीज ने Krishna Institute of Medical Sciences में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1565 रुपए का रखा गया है.

इस सप्ताह इसका शेयर 1360 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इसका अच्छा नेटवर्क है.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद