क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है , जानेंगे तो फायदे में रहेंगे
Image Source: Google
हाल के वर्षों में शॉपिंग के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Credit and Debit Card) के इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।
Image Source: Google
ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) के दौरान आपने देखा होगा कि कई बेवसाइटों और ऐप पर आपको अपने कार्ड की डिटेल्स को सेव करने के लिए बोला जाता है।
Image Source: Google
इससे भुगतान तुरंत और बहुत आसान हो जाता है। लेकिन इसे असुरक्षित समझा जाता है। कार्ड की सुरक्षा के लिए 1 अक्टूबर से नया इंतजाम होने जा रहा है।
Image Source: Google
शॉपिंग कैसे होगी सेफ?
बेहतर सुरक्षा के लिए असली कार्ड की जगह उसका टोकन सेव होगा। कार्ड की असली डिटेल्स मर्चेंट के साथ शेयर नहीं होगा। कार्ड इस तरह सुरक्षित होगा।
Image Source: Google
मेरा डेटा सुरक्षित कैसे रहेगा?
कार्ड का असली डेटा, टोकन और दूसरी डिटेल्स बैंक या कार्ड नेटवर्क के पास एन्क्रिप्टेड मोड में सुरक्षित रखें जाएंगे। शॉपिंग के वेब पेज पर सिर्फ कार्ड के अंतिम चार अंक दिखेंगे।
Image Source: Google
क्या हर किसी के लिए कार्ड का टोकन जरूरी है?
आप अपने कार्ड को टोकनाइज न कराने का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह ग्राहक की सहमति के साथ ही किया जायेगा ।
Image Source: Google
तब हर बार पेमेंट करने के लिए आपको कार्ड का पूरा ब्योरा दर्ज करना पड़ेगा। टोकनाइजेशन आपको हर बार कार्ड का डिटेल्स डालने से बचाएगा।
Image Source: Google
टोकन के लिए क्या कोई चार्ज भी देना होगा?इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। चूंकि हर शॉपिंग वेबसाइट पर कार्ड अलग-अलग सिक्योर होगा, इसलिए बैंक आपको इसे मैनेज करने के लिए पोर्टल भी देगी।
Image Source: Google
आम दुकानों में भी टोकनाइजेशन होगा?आम दुकानों में POS मशीनों के जरिए ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड का टोकनाइजेशन नहीं होगा। यह सिर्फ ऑनलाइन लेन देन करने के लिए होगा।