शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो इस नियम को फॉलो करें

इसमें रिस्क भी काफी होता है. ऐसे में यह जरूरी है कि शेयर बाजार में लिमिटेड निवेश करें और पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें.

जब आप अपना पोर्टफोलियो तैयार कर रहे होते हैं तो असेट अलोकेशन के लिए "100 minus age" रूल्स को ध्यान में रखना फायदेमंद होता है.

युवा ज्यादा रिस्क ले सकते हैं. आप युवा हैं तो रिस्क ज्यादा ले सकते हैं और इक्विटी में ज्यादा निवेश किया जा सकता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, रिस्क लेने की क्षमता घटती जाती है.

मान लीजिए की आपकी उम्र 25 साल है तो और निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो "100 minus age" के मुताबिक 75 फीसदी (100-25=75) इक्विटी में निवेश किया जा सकता है.

हर किसी की रिस्क लेने की क्षमता अलग-अलग होती है

वैसे निवेश का यह नियम सभी पर लागू नहीं होता है. हर निवेशक की अपनी आर्थिक स्थिति, रिस्क लेने की क्षमता और खर्च अलग-अलग होते हैं.

जब किसी निवेश पर जिम्मेदारी ज्यादा होती है तो उसकी रिस्क लेने की क्षमता कम हो जाती है.

अगर आप आर्थिक रूप से सबल होते हैं तो रिस्क लेने की क्षमता बढ़ जाती है. हालांकि, यह नियम आपके पोर्टफोलियो को बैलेंस करने में मदद जरूरत करता है.

हर हाल में 25-30 फीसदी तक बचाएं

इस नियम के तहत आपकी कमाई का अधिकतम 50 % जरूरत में खर्च होना चाहिए. कम से कम 10 % इमरजेंसी फंड के लिए रखें. 25-30 % तक सेविंग करना जरूरी है.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद