Investment Tips: पहली Salary से इस तरह करें पहला Invest, करें ये 5 काम तो जीवन भर रहेगा आराम

Investment Tips: जब किसी की नौकरी ( Job ) लगती है तो वह बहुत खुश होता है,

और जब पहली सैलरी आती है तो खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है.

इस खुशी में आपको अपने फ्यूचर के बारे में नहीं भूलना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके Invest की शुरुआत कर देनी चाहिए.

फाइनेंशियल एक्सपर्ट Advice देते हैं कि जितनी जल्दी Invest की शुरुआत करेंगे,

कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा मिलेगा.

ऐसे में पहली वेतन से मौज मस्ती के अलावा Invest की दिशा में भी पहला कदम रख देना फायदेमंद रहेगा.

समय पर करेंगे Invest तो हर सपना पूरा होगा

हम फौजी इनिशिएटिव के सीईओ कर्नल संजीव गोविला (रिटायर्ड) ने कहा कि समझदारी का परिचय देते हुए अपनी पहली सैलरी से पहले Invest की शुरुआत कर देनी चाहिए.

Invest से पहले खरीदें इंश्योरेंस

फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने कहा कि Invest से पहले खुद को इंश्योर्ड कराना ज्यादा जरूरी होता है. हर किसी के लिए Life इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस दोनों जरूरी है.

इमरजेंसी फंड में रखें 6 महीने का खर्च

एक्सपर्ट ने कहा कि हर किसी को इमरजेंसी फंड तैयार रखना चाहिए.

इस फंड में कम से कम 6 महीने के खर्च के बराबर रकम जरूरी है.

पोर्टफोलियो में बहुत ज्यादा फंड नहीं रखें

धीरे-धीरे जब आपकी सैलरी, कमाई, खर्च और Invest बैलेंस में आ जाता है, तब Invest को ज्यादा डिसिप्लिन बनाने की जरूरत होती है.

Burst

स्टोरी  पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Burst