वॉट्सऐप iOS Users हुए परेशान, लेटेस्ट Update के बाद म्यूट फीचर में आई दिक्कत
वॉट्सऐप iOS डिवाइस को हाल ही में एक 2.22.18.76 Update मिला था.
इस अपडेट के बाद Users को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर ‘Error’ दिखाई दे रहा है.
Users का कहना यह है कि वे जब भी किसी पर्सनल या फिर ग्रुप चैट को 1 सप्ताह के लिए ‘Mute’ करने की कोशिश करते हैं,
तो यह बग म्यूट ड्यूरेशन को अपने-आप ही 8 घंटा में बदल देता है.
हालांकि, 8 घंटे या फिर ऑलवेज वाला option चुनने पर यह समस्या नहीं आ रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार यह समस्या उन सभी यूजर्स को फेस करनी पड़ रही है,
जिन्होंने हाल ही में iOS डिवाइस को 2.22.18.76 वर्जन में Update किया है, जो यूजर्स अभी भी पुराने वर्जन का यूज कर रहे हैं
उनके लिए म्यूट अवधि सीमा ठीक काम कर रही है. बता दें कि WhatsApp iOS ने 31 अगस्त को लेटेस्ट Update रोलआउट किया था.
आईओएस 10 या 11 वर्जन बंद होगा प्लेटफॉर्म
यह Update कई इम्प्रूवमेंट्स के साथ आया था. हालांकि, इन इम्प्रूवमेंट्स के साथ आया यह बग यूजर्स का सिर दर्द बन गया है
इसके अलावा, वॉट्सऐप जल्द ही आईओएस 10 या 11 वर्जन पर चलने वाले आईफोन मॉडल पर काम करना बंद कर देगा.
आईओएस पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को इसका करने के लिए अपने स्मार्टफोन को आईओएस 12 या नए वर्जन में अपग्रेड करना होगा.
Burst
स्टोरी
पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
और पढ़ें