इतनी सी रह गई जेफ बेजोस की संपत्ति

नेटवर्थ में आए इस उछाल के चलते गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पहले तीसरे नंबर पर मौजूद एमेजॉन के जेफ बेजोस को पछाड़ दिये है.

फोर्ब्स के अनुसार , जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) कम होकर 136.7 अरब डॉलर ही रह गई है.

संपत्ति में आई इस गिरावट के चलते अब वे विश्व के चौथे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.

गौरतलब है कि जिस तेजी से अडानी की संपत्ति में मुनाफा हो रहा है,

उसे देखकर काफी दिनों से चर्चाएं थीं कि बहुत जल्द ही वे बेजोस को पीछे छोड़ सकते हैं.

फोर्ब्स लिस्ट में ये फेरबदल बेजोस से इतने आगे निकले अडानी

फिलहाल, विश्व के तीसरे सबसे अमीर गौतम अडानी और

चौथे सबसे रईस जेफ बेजोस की संपत्ति में अंतर की बात करें तो दोनों की नेटवर्थ में कुल 12.1 अरब डॉलर का दुरी आ गया है.

इसके बाद शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी से ऊपर सिर्फ टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO  एलन मस्क (Elon Musk) और

फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) हैं.

Burst

स्टोरी  पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें