LIC का धांसू प्लान:- सिर्फ एक बार करें निवेश, जीवन भर पेंशन की टेंशन खत्म !
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान लेकर आया है, जिसमें एक बार निवेश करके आप जिंदगी भर पेंशन (Pension) पा सकते हैं.
40 की उम्र से मिलपेंशन
लाइफ इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी भारतीय जीमा बीमा निगम (LIC), आपकी जिंदगी भर की पेंशन का जुगाड़ लेकर आई है.
LIC का नया प्लान
प्लान में दो विकल्प ले सकेंगे।
LIC सरल पेंशन योजना को दो विकल्पों में खरीदा जा सकता है. इसमें एक है सिंगल लाइफ (Sinle Life Plan) और दूसरा है ज्वाइंट लाइफ (Joint Life Plan).
सिंगल लाइफ ऑप्शन के तहत यह पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के नाम से लिया जा सकता है. इस पॉलिसी होल्डर (Policyholder) को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी.
अगर ज्वाइंट लाइफ का विकल्प चुनते हैं, तो फिर इसमें पति और पत्नी दोनों एक साथ पेंशन का फायदा ले सकते हैं.
प्लान लेने के बाद जब तक प्राइमरी पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है, तब तक उसे पेंशन मिलता रहता है.
LIC ने तय किया उम्र- सीमा
इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम के भुगतान के बाद जिनती राशि से पेंशन की शुरुआत होती है, जिंदगी भर उतनी ही पेंशन मिलता रहता है.
निवेश के बारे में समझें
LIC की इस पॉलिसी को शुरू होने के 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है, साथ ही इसमें लोन (Loan) की सुविधा भी मिलता है.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर
क्लिक करें
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Learn more