लोन के अंग क्या होते हैं?

Loan के मुख्य रूप से तीन अंग (components) होते हैं, जो इस प्रकार हैं –

1. Principal या borrowed amount या Loan में लिया गया amount है।

2 . Rate of interest या ब्याज का दर।

3 . Loan का duration या कब तब के लिए आपने loan लिया हैं।

जब कभी भी आप किसी से loan लेते हैं फिर चाहे वो bank हो, कोई financial institution हो या फिर कोई व्यक्ति हो, तब

जो भी amount आप उनसे लेते हैं उसे ही (Principal Amount या Loan amount) कहा जाता है.

यह तो वो मूल धन होते है जिसे की वापस लाना होता है वही इसके साथ ब्याज भी.

अब बात करते हैं Rate of Interest की, यह वो ब्याज दर होता है जो की Principal amount में add हो जाता है

जैसे -जैसे समय बीतता है. वैसे कोई आपको बिना interest के तो पैसे नहीं देगा इस लिए जो भी interest (ब्याज) आपके loan amount के साथ जुड़कर आता है

आखरी में जब आप loan वापस करने जाते हैं उसे ही rate of interest amount कहा जाता हैं।

अब आप जानते हैं loan का duration क्या होता है, जैसे की आप किसी से loan लेते हैं

तब वो आपको कभी भी न लौटाने का वादा तो नहीं करेगा बल्कि वो आपके सामने एक समय- सीमा रखता है

जिसके अन्दर आपको उसका पैसा वापस लौटना होता है, इसे ही (Loan duration) कहा जाता है.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद