लोन को कितने श्रेणी में बाँटा जाता है ?

Loans को broadly दो category में बांटा जाता है

जो पहला हैं secured और दूसरा है unsecured।

चलिए तो अब Loans के categories के विषय में जानते हैं : –

1. Secured :– एक secured loan उस loan को कहते हैं जो की backed होता है

collateral या security से वो भी assets के form में जैसे की property, gold, fixed deposits और PF (Provident Fund)।

उदाहरण के लिए, अगर आपने एक home loan या एक auto loan लिया है ,

तब एक lien create किया जाता है आपके property में और उसे आप sell नहीं कर सकते हैं तब तक जब तक की आपने entire loan amount को repay नहीं कर देते हैं

और अपने घर और vechile की sole ownership को claim कर सकते हैं.

2. Unsecured :– एक unsecured loan उस loan को कहते हैं जो की एक प्रकार का personal loan होता है और

जिसे कोई भी collateral, security या guarantee की जरुरत ही नहीं होता है और इसे आपके जरूरतों को पूर्ण करने के लिए लिया जा सकता है।

इन loans को bank या NBFC आपको बिना कोई security के ही प्रदान करती हैं,

और साथ में यह केवल आपके CIBIL Score और personal track records को ही देखती हैं.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद