लोन भी होते हैं गुड और बैड, क्या आपको पता है 

आज के टाइम में अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए हम बड़ी आसानी से बैंक से कर्ज ले लेते हैं.

डिजिटल क्रांति ने लोन लेना और भी आसान कर दिया है.

लेकिन क्या आपको पता है लोन भी गुड और बैड होते हैं. जी हां, आप बैंक से जो भी लोन लेते हैं, वह गुड या बैड होते है.

हर वह लोन जिससे आपके नेटवर्थ में इजाफा हो उसे गुड लोन कहते हैं और वह लोन जिसमें कर्ज, उस पर लगने वाले ब्याज के अलावा पैसे चुकाने पड़े उसे बैड लोन कहा जाता है.

क्या होता है गुड लोन? (What is Good Loan)

जिस उधार से आपकी नेटवर्थ में इजाफा हो।

समय के साथ और एसेट जेनेरेट करने में सक्षम हो।

जिससे करियर,संपत्ति में सकारात्मक इजाफा हो।

जिसमें रिटर्न की दर,कर्ज की ब्याज से ज्यादा हो।