6 रु से 2600 के पार पहुंचे शेयर, फेविकॉल वाली कंपनी ने 1 लाख रु के बनाए 4 करोड़ से ज्यादा
6 रु से 2600 के पार पहुंचे शेयर, फेविकॉल वाली कंपनी ने 1 लाख रु के बनाए 4 करोड़ से ज्यादा
कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 6 रु से बढ़कर 2600 रु के पार पहुंच गए हैं।
इस समय में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 35000 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा दिया है।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2764.60 रु है।
वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1988.60 रु है।
1 लाख रु के बना दिए 4 करोड़ रु से ज्यादा
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के शेयर 11 दिसंबर 1998 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6 रु के स्तर पर थे।
कंपनी के शेयर 26 अगस्त 2022 को बीएसई में 2665.80 रु के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस टाइम में 35000 पर्सेंट से अधिक फायदा दिया है।
अगर किसी व्यक्ति ने 11 दिसंबर 1998 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रु लगाए होते
और अपना इन्वेस्ट बनाए रखा होता तो वर्तमान समय में यह पैसा 4.45 करोड़ रु होता।
10 साल में 190 रु से 2600 के पार पहुंचे शेयर
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 10 साल में भी जबरदस्त फायदा दिया है।
कंपनी के शेयर 24 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 189.20 रु के स्तर पर थे।
26 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 2665.80 रु के स्तर पर बंद हुए हैं।
अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रु लगाए होते और
अपने निवेश को बनाए रखा होता तो वर्तमान समय में यह पैसा 14 लाख रु से ज्यादा होता।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 5 वर्ष में 216 पर्सेंट से अधिक फायदा दिया है। वहीं, पिछले 1 वर्ष में कंपनी के शेयरों ने करीब 18 % का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर:- यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें