मुकेश अंबानी के हो सकती है और एक कंपनी, दिवाली में पूरा होगा डील !
image source: google
देश की सबसे मू.ल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नजर एक और बड़ी कंपनी पर हैं
image source: google
रिटेल बिजनेस को बढ़ाने की दिशा में उन्होंने केरल की इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रोसरी रिटेल चेन बिस्मी (Bismi) के अधिग्रहण की तैयारी कर ली है.
image source: google
दिवाली तक लग सकती है मुहर।
image source: google
उद्योगपति मुकेश अंबानी लगातार अपने बिजनेस को विस्तार करते जा रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने दो बड़े सौदे किए और अब एक और कंपनी उनके पोर्टफोलियो में जुड़ने वाली हैं .
image source: google
इतने करोड़ में हो सकता है सौदा
बिस्मी का राजस्व करीब 800 करोड़ रुपये का है और एमडी अजमल करीब 600 करोड़ रुपये वैल्यूएशन की मांग कर रहे हैं.
image source: google
हाल ही में की गयी बड़ी डील
मुकेश अंबानी ने 70 के दशक के फेमस सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला का अधिग्रहण दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ लगभग 22 करोड़ रुपये का सौदा किया है.
image source: google
इस कंपनी में बड़े निवेश की तैयारी है
इसके लिए रिलायंस न्यू एनर्जी 1.2 करोड़ डॉलर यानी लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
image source: google
इस निवेश से 'एडवांस सोलर सेल टेक्नोलॉजी' में कंपनी को मजबूती मिलने की उम्मीद हैं ,
image source: google
जो आने वाले समय में "ग्रीन एनर्जी सेगमें"ट में रिलायंस को अपनी पकड़ मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा.