Nifty50: अब अडानी की यह कंपनी की निफ्टी 50 में एंट्री,
श्री सीमेंट को किया बाहर
वर्ष 2022 गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनी कंपनियों के लिए शानदार साबित हुआ है.
इसी वर्ष गौतम अडानी भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं .
वर्तमान में वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं.
उन्हें यह मुकाम दिलाने में स्टॉक मार्किट में लिस्टेड अडानी समूह की कंपनियों (Adani Group Listed Companies) का बड़ा हाथ है.
अडानी समूह की कंपनियों का एमकैप वर्ष 2022 में तेजी से बढ़ा है.
इस कारण अब अडानी समूह की फ्लैगशिप company अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की एंट्री एनएसई की
टॉप 50 कंपनियों की लिस्ट यानी की निफ्टी 50 (Nifty 50) में होने वाली है.
Burst
स्टोरी
पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
और पढ़ें