By Hari Barla
रिटायरमेंट के बाद पैसा का नो टेंशन! एलआईसी ने पेश की शानदार पॉलिसी, जानें डिटेल्स
Image Source: Google
Gyanmanchrb
एलआईसी आपके लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आई है,निवेश करके आप अपने बुढ़ापे के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
Image Source: Google
एलआईसी ने नई और शानदार पॉलिसी जीवन शांति पॉलिसी लॉन्च किया है। इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद आपको आजीवन गारंटी के साथ पेंशन मिलता रहेगा।
Image Source: Google
अपने रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। जीवन शांति पॉलिसी एलआईसी की पुरानी योजना जीवन अक्षय योजना के समान ही है।
Image Source: Google
जीवन शांति पॉलिसी में आपके पास दो ही विकल्प हैं। पहली है तत्काल वार्षिकी और दूसरी है आस्थगित वार्षिकी। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है।
Image Source: Google
पहली यानि तत्काल वार्षिकी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध होती है।
Image Source: Google
वहीं डिफर्ड एन्युटी विकल्प में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 वर्ष बाद पेंशन की सुविधा मिलती है। आप चाहें तो तुरंत अपनी पेंशन शुरू कर सकते हैं।
Image Source: Google
इस योजना के तहत पेंशन की राशि तय नहीं होती है। आपको अपने निवेश, उम्र और समय की अवधि के अनुसार पेंशन मिलेगी।
Image Source: Google
निवेश और पेंशन की शुरुआत के बीच की अवधि या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी। एलआईसी आपके निवेश के % के हिसाब से पेंशन देती है।
Image Source: Google
निवेश और पेंशन की शुरुआत के बीच की अवधि या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी। एलआईसी आपके निवेश के % के हिसाब से पेंशन देती है।
Image Source: Google
एलआईसी का यह प्लान कम से कम 30 वर्ष और अधिकतम उम्र 85 साल वाले व्यक्ति ले सकते हैं।
Image Source: Google
जीवन शांति योजना में लोन पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद दिया जा सकता है और पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद सरेंडर किया जा सकता है।
Image Source: Google
दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी लेते वक्त वार्षिक दरों की गारंटी दी जाएगी। योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान मोड उपलब्ध होती हैं।
Image Source: Google
पॉलिसी को लेने से पहले ध्यान रखें कि एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है। इस प्लान को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते है।
Image Source: Google
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर
क्लिक करें
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Learn more