नोटबंदी के समय जाली करेंसी तब्दील करने का हुआ था खेल, स्वामी ने बताई वजह सॉफ्ट RBI गवर्नर चुनने की वजह
भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर modi Gov. और उसके फैसलों पर Question खड़े करते रहते हैं।
इस बार उन्होंने नोटबंदी को लेकर modi Gov. पर निशाना साधा
उन्होंने एक खबर को share करते हुए कहा कि नोटबंदी में Fake नोटों को असली नोटों से धड़ल्ले से बदला गया और
इसी की वजह से RBI आज भी नोटबंदी की फाइनल Tally का खुलासा नहीं करता है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट पर लिखा, “कोई भी सरकार नकली नोटों के रैकेट से निपटी नहीं।
वास्तव में हमारे मोदी सरकार की नोटबंदी के समय अधिकांश नकली नोटों को नया और असली नोटों से बदला गया।
इसीलिए Rbi आज भी फाइनल टैली का खुलासा करने से इनकार करती है। RBI गवर्नरों को मुद्रा धोखाधड़ी पर उनकी नरमी के लिए चुना जाता है।”
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सॉफ्ट RBI गवर्नर इसलिए चुनते हैं कि वह फेक करेंसी को लेकर होने वाली धांधली पर नरमी बरतते हैं।
आपको बता दें कि स्वामी ने यह भी ट्वीट एक यूजर द्वारा share खबर के रिप्लाई में किया है।
न्यूज़ में कहा गया है कि आतंकियों को फंडिंग करने में नकली नोटों का सर्कुलेशन बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि स्वामी के ट्वीट पर Social Media पर User तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक User ने लिखा, “जिस थाली में खाना, उसी में छेद करना…मैं आपका कुछ Month पहले तक कट्टर समर्थक था।”
एक अन्य User ने लिखा, “स्वामी जी कहीं जुगाड़ बनी क्या राज्यसभा सीट के लिये या अभी तक वेटिंग में ही है।”
Burst
स्टोरी
पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Burst
और पढ़ें