Operation Demat Daka: डीमैट डाका का असर- SEBI का एक्सचेंज को निर्देश, क्लाइंट को IP एड्रैस को करें ट्रैक
Operation Demat Daka Impact: ऑपरेशन डीमैट डाका का असर अब देखने को मिला है. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एक्सचेंजेस को बड़ा निर्देश दिया है.
Operation Demat Daka Impact: ज़ी बिजनेस की मुहिम ऑपरेशन डीमैट डाका का एक बड़ा असर देखने को मिला है.
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्टॉक एक्सचेंजेस (Stocks Exchanges) को अपने सभी ग्राहक के हर ट्रांजैक्शन के IP एड्रैस को ट्रैक करने का आदेश दिया हैं.
सेबी का ये आदेश ज़ी बिजनेस की ओर से चलाई गई मुहिम ऑपरेशन डीमैट डाका चलाने के बाद आया हुआ है,
जिसने डीमैट के जरिए हो रहे दोखेबाज़ी के बारे में सूचित किया.
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अपने आदेश के अनुसार कहा कि ट्रेडिंग मेंबर्स को अपने क्लाइंट्स के आईपी एड्रैस को साझा करना बहुत जरूरी है.
अनिल सिंघवी ने फैसले का किया वेलकम
आपको बता दें कि ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस फैसले का वेलकम किया है और इन्वेस्टर्स की आवाज उठाने का फैसला किया है.
उन्होंने आगे और कहा कि जो ब्रोकर्स इंटरनेट डेस्क ट्रेडिंग और सिक्योरिटीज ट्रेडिंग यूजिंग वायरलैस टेक्नोलॉजी के जरिए
अपने क्लाइंट्स के ट्रांजैक्शन करा रहे हैं, उन्हें हर ट्रांजैक्शन का IP एड्रेस ट्रैक करना पड़ेगा
हैकर्स के हैक करने पर मिलेगा अलर्ट
अनिल सिंघवी आगे बताते हुए कहा कि हर ट्रांजैक्शन के आईपी एड्रेस को ट्रैक करने पर एक्सचेंज को काफी हेल्प मिल जाएगी.
मान लीजिए, आप लैपटॉप से ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तो आपके लैपटॉप का आईपी एड्रेस ट्रैक किया जाएगा
अगर कोई हैकर किसी दूसरे आईपी एड्रेस से हैकिंग करने की कोशिश भी करता है तो सिस्टम में अलर्ट आ जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें