बिना पैसा खर्च किये बगैर दोस्त, यार, प्यार परिवार का साथ और प्रेम पाकर देखिये, आपको पता चल जाएगा पैसा क्या चीज़ होती है?
इस धरती पर पैसा सब कुछ है कुछ मायनों में, यदि आपको इस दुनिया में इज़्ज़त, सहयोग और प्रेम पाते हुए जीना है,
किसी ने सत्य कहा है धन के बिना इस जहां में निधन ही प्राप्त हो सकते है।
पैसा इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप है, जिसके बिना कोई जिंदा नहीं रह सकता, संबंध नहीं निभा सकते, रिश्ते नहीं बना सकते ,
कठोर व्यावहारिक सत्य है, पैसे के बिना न स्वार्थ पूरे होते हैं ना ही परमार्थ, पैसे के बिना न इस जहां में गति होती है ना मुक्ति का मार्ग मिलता है, यह सबकी जरूरत है।
और बाकी के 1% भी इसके बगैर कुछ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जिनसे कुछ करवाना है वो 99% लोगों में से हैं और वो बिना धन पाए कुछ नहीं कर सकते है।