By Hari Barla

पैसे की ताकत क्या होती है ?

Image Source: Google

Gyanmanchrb

यह सवाल पूछते समय आप ने खाना खा लिया है, आपके पास जॉब, बिज़नेस, घर परिवार, दोस्त यार हैं।

आप बिना काम काज के और बिना पैसा जेब में रखे इन सब से दूर रह कर देखिए, आपको पता चल जाएगा कि पैसे की ताकत क्या होती है?

अपने लोगों के साथ भी, बिना काम काज किये, हर बात के लिए निर्भर होकर देखिये, अपने करीबी लोगों से पैसा मांग कर तो देखिये,

बिना पैसा खर्च किये बगैर दोस्त, यार, प्यार परिवार का साथ और प्रेम पाकर देखिये, आपको पता चल जाएगा पैसा क्या चीज़ होती है?

इस धरती पर पैसा सब कुछ है कुछ मायनों में, यदि आपको इस दुनिया में इज़्ज़त, सहयोग और प्रेम पाते हुए जीना है,

किसी ने सत्य कहा है धन के बिना इस जहां में निधन ही प्राप्त हो सकते  है।

पैसा इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप है, जिसके बिना कोई जिंदा नहीं रह सकता, संबंध नहीं निभा सकते, रिश्ते नहीं बना सकते ,

कोई काम नहीं कर सकते , पैसा जीवन का रक्त और सांस है, इस लिए यह हर छोटे बड़े की पहली और सबसे बड़ी प्यास है।

कठोर व्यावहारिक सत्य है, पैसे के बिना न स्वार्थ पूरे होते हैं ना ही परमार्थ, पैसे के बिना न इस जहां में गति होती है ना मुक्ति का मार्ग मिलता है, यह सबकी जरूरत है।

इस धन और शक्ति प्रधान युग में पैसा सबसे प्रमुख और कार्यकारी शक्ति है, बाकी सब इसके बाद धरती के 99% लोगों के लिए यह परम सत्य है,

और बाकी के 1% भी इसके बगैर कुछ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जिनसे कुछ करवाना है वो 99% लोगों में से हैं और वो बिना धन पाए कुछ नहीं कर सकते है।