Passive Fund का फंडा आखिर क्या है? एक्सपर्ट से समझें कैसे छोटे निवेश पर भी मिलता है, बढ़िया रिटर्न।

ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि आखिर क्या होते हैं ये (पैसिव फंड). इंडेक्स फंड, ETF फंड और फंड ऑफ फंड के आखिर क्या फायदे होते हैं और कौन इसमें निवेश कर सकता है.

हमारे इन सवालों का जवाब देंगे Edelweiss MF के सेल्स हेड "दीपक जैन" और वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के CEO  "हेमंत रुस्तगी".

क्या होता है पैसिव फंड !पैसिव फंड वास्तव में म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार होता है, जो कि निफ्टी,सेंसेक्स आदि जैसे इंडेक्स की नकल करती है.

क्या हैं इंडेक्स फंड ? -मार्केट इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश। -निफ्टी 50 ,सेंसेक्स 30 में शामिल कंपनियों में निवेश।

इंडेक्स फंड के फायदे -कम टोटल एक्सपेंस रेश्यो। -पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करने का मौका।

टोटल एक्सपेंस रेश्यो। -इंडेक्स फंड पैसिवली मैनेज्ड होते है। -फंड मैनेजर का कोई रोल नहीं होता है।

ट्रैकिंक एरर। -इंडेक्स और इनके प्रदर्शन में मामूली अंतर हो सकती है। -इस अंतर को "ट्रैकिंग एरर" कहा जाता है।

क्या हैं (ETF)? -(ETF) यानि एक्सचेंड ट्रेडेड फंड्स। -ETF के पोर्टफोलियो में कई तरह के सिक्योरिटीज।

इन पांचों कंपनियों ने इस वर्ष अब तक 100 % का रिटर्न दिया है।