Personal Loan
पर्सनल लोन (Personal Loan) एक अन-सिक्योर्ड लोन होता हैं ,
यानि कि इसके लिए उधारकर्ता को कोई गारंटी/ सिक्योरिटी जमा करने या कुछ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
इस लोन की भुगतान समय आमतौर पर 1 से 5 साल के बीच होती है।
होम लोन या कार लोन के विपरीत, इस लोन का उपयोग किसी भी तरह की ज़रूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है
जैसे, मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई के खर्चे , ट्रेवल और शादी आदि।
एक Personal Loan उस loan को कहा जाता हैं जिसे की avail किया जाता है
individuals के द्वारा उनके जरूरतों के हिसाब से. यह loan तब अधिक काम आते हैं जब आपके सामने unexpected expenses खड़े हो जाते हैं
Learn more
इन loan को usually bank या कोई एक a non-banking financial company (NBFC) से लिया जा सकता है.
Learn more