PhonePe से कैसे  कमाएं पैसा

सबसे पहले आपको अपने फोन में PhonePe डाउनलोड करना है।

इसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।

फिर KYC पूरा करना होगा।

इसके बाद आप PhonePe के मेन पेज पर जाएं और आपको यहां लिखा दिखाई देगी Refer & Earn

यहां से आप हर रेफरल पर 100 रुपये कमा सकते हैं। ये पेमेंट आपको तब मिलेगा जब आपके रेफर से कोई PhonePe ज्वाइन करेगा और पहली पेमेंट करेगा।

क्या है PhonePe: बता दें कि एक PhonePe यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम है।

इस आप अपने बैंक अकाउंट को एड कर सकते हैं। आप अपने मल्टीपल अकाउंट्स को एड कर सकते हैं।

आपको अपनी यूपीआई आईडी बनानी होगी। फिर आप PhonePe से कहीं भी पेमेंट कर पाएंगे।

और स्टोरी पढ़ने के लिए  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद