Rupee-Ruble में Bilateral ट्रेड के लिए RBI जल्दी ही बैंकों दे सकता है मंजूरी।
सूत्रों के मुताबिक लगभग आधा दर्जन रशियन बैंकों के नाम पर वित्तमंत्रालय और RBI के बीच विचार विमर्श चल रहा है।
ये सभी बैंक भारतीय बैंकों के साथ एग्रीमेंट कर रहा हैं। जिन पर आखरी मंजूरी RBI देगा। अगले हफ्ते से इन एग्रीमेंट पर मंजूरी मिलनी शुरू हो सकता है।
वित्त मंत्रालय ने Russian बैंकों की एक लिस्ट विचार के लिए RBI को भेजी है।इस लिस्ट में Novikombank, Bank Rossiya, Bank Otkritie शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में PSCB भी शामिल है जिस पर Western Sanction नहीं लगा है।
Gautam Adani ने कहा, सीमेंट बिजनेस में एंट्री इंडिया की ग्रोथ स्टोरी में हमारे भरोसे को बताती है सीएनबीसी -आवाज के आलोक प्रियदर्शी ने सूत्रों के हवाले से बताया
PSCB ने YES Bank में इसी मकसद से अपना Ruppe अकाउंट खोला है। VEB, VTB, Sberbank भी भारतीय बैंकों के साथ एग्रीमेंट जल्दी करेंगे।
Russian बैंकों ने वित्तमंत्रालय को अपना प्रोफाईल और डिटेल्स भेजा था। वहीं भारतीय बैंकों में SBI, Canera Bank, UCO समेत कई बैंक सामने आये हैं।
डिस्क्लेमर: ( निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)