RBL Bank और इंडसइंड बैंक ने लोन पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाया, बढ़ जाएगी आपकी EMI
RBL Bank और इंडसइंड बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी किया है.
यह बढ़ोतरी 15-20 बेसिस प्वाइंट्स की है जिसे आज से लागू किया जा रहा है.
इन दो बैंकों से लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI बढ़ जाएगी.
RBL Bank hikes lending rates: आरबीएल बैंक ने एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी किया है.
इस बढ़ोतरी के बाद जिन लोगों ने बैंक से MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स आधारित लोन लिये होगें उनकी ईएमआई बढ़ जाएगी.
नए ब्याज दर आज से लागू हो रही है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार , अब उसका बेंचमार्क रेट से बढ़कर 8.05 % से 9.25 % के बीच हो गया है.
ओवरनाइट पीरियड के लिए लोन इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.05% हो गया है जो पहले 7.85% थी.
एक महीने के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.15% हो गया है जो पहले 7.95% था. तीन महीने के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.45% हो गया है जो 8.25% था.
छह महीने के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.85% हो गया है जो पहले 8.65 % था. एक साल की अवधि के लिए मार्जिकल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स 9.05% से बढ़कर 9.25% हो गया है.
30 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ा MCLR
इंडसइंड बैंक ने MCLR में 15-30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इंडसइंड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 8.25% है,
जबकि मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 9.70 % हो गया है. ओवरनाइट पीरियड के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.25 %हो गया है जो पहले 8.10 % था.
एक महीने के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.30 % हो गया है जो पहले 8.15 % था. तीन महीने के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.60 % हो गया है जो पहले 8.40 % था.
एक वर्ष के लिए MCLR 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा
6 महीने के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.95 % हो गया है जो पहले 8.70 % था. इस तरह इसमें 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है.
एक वर्ष के लिए एमसीएलआर बढ़कर 9.30 % हो गया है जो पहले 9 % था. इसमें 30bps की बढ़ोतरी हुई.
दो वर्ष के लिए एमसीएलआर बढ़कर 9.60 % हो गया है जो पहले 9.35 % था और तीन साल के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 9.70 % हो गया है जो पहले 9.50 % था.
स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह का और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें