By Hari Barla

रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर शेयर में बढ़ाई हिस्सेदारी

Image Source: Google

Gyanmanchrb

दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की धर्म पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने टाटा ग्रुप की टेलीकम्युनिकेशन्स सर्विस मुहैया कराने वाली एंटिटी टाटा कम्युनिकेशन्स में अपनी हिस्सेदारी में और इजाफा किया है.

Image Source: Google

अभी तक देखा जाए तो निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में होने वाले हर बदलाव पर नजर रखते थे.

Image Source: Google

चूंकि वे इस दुनिया में नहीं हैं, तो अब उनकी धर्म पत्नी रेखा झुनझुनवाला की शेयरहोल्डिंग निवेशकों के लिए उतनी ही जरूरी बन चुकी है.

Image Source: Google

"टाटा कम्युनिकेशन" (Tata Communications) का शेयर कल, सोमवार को, एनएसई पर 32.15 रुपये (2.76 फीसदी) की वृद्धि के साथ 1,195.85 रुपये पर बंद हुआ.

Image Source: Google

एक वर्ष में यह share लगभग 17 % का नुकसान दिखा रहा है, लेकिन यदि 3 वर्षों की बात करें तो स्टॉक 230 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

Image Source: Google

5 वर्षों में 65.39 % की वृद्धि हुई है.

Image Source: Google

रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

Image Source: Google

लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर , सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए "रेखा झुनझुनवाला " के पास 1.61% हिस्सेदारी के बराबर 45,75,687 इक्विटी शेयर थे

Image Source: Google

इससे पहले जून महीना में समाप्त तिमाही में, उनके पास 30,75,687 इक्विटी शेयर अथवा

Image Source: Google

1.08 प्रतिशत  हिस्सेदारी थी, जिसका अर्थ है कि निवेशक ने इस अवधि के दौरान "टाटा कम्युनिकेशन्स" में 0.53% हिस्सेदारी बढ़ाई है.

Image Source: Google

Trendlyne के आंकड़ों के मुताबिक पता चलता है, कि रेखा झुनझुनवाला के पास सार्वजनिक रूप से 10,405.1 करोड़ रुपये से अधिक है

Image Source: Google

उनका अनुमानित कुल संपत्ति के 19 शेयर हैं. इसके अलावा उनके पास NCC लिमिटेड, Aptech लिमिटेड, Agro Tech Foods Ltd.

Image Source: Google

(एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड), ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज़, क्रिसिल लिमिटेड, डी बी रियलिटी, फेडरल बैंक जैसे शेयर शामिल हैं.

Image Source: Google

मिड कैप कंपनी है टाटा कम्युनिकेशन्स

Image Source: Google

टाटा कम्युनिकेशन्स की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 33,490 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से यह कंपनी एक मिड-कैप कंपनी है.

Image Source: Google

तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल क्रांति का अहम योगदान है और इस डिजिटल क्रांति में एक अहम भूमिका टाटा कम्युनिकेशन्स की भी है.

Image Source: Google

कंपनी 500 फॉर्च्यून कंपनियों में से 300 को क्लाउड, आईओटी (IoT), कॉलैबोरेशन, सिक्योरिटी और नेटवर्किंग सेवाएं प्रदान करती है.

Image Source: Google

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टोरी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद